चांदूर रेल्वे/शहर से 3 किलो मीटर दूर स्थित अप्पर वर्धा वसाहत के पास सिलेंडर से भरा वाहन टाटा S तथा दुपहिया वाहन की हमने सामने भिड़त होने से करजगांव शिरजगांव निवासी मनोज जगन्नाथ भजभूजे गंभीर रुप से घायल हो गए ,वही शारदा जगन्नाथ भजभुजे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, मिली जानकारी के अनुसार दूपहर 4:20 मि समय करजगांव शिरजगांव निवासी मनोज जगन्नाथ भजभूजे दुपहिया वाहन क्र एमएच 27 DP 6563 से आमला विश्वेश्वर गांव की और जा रहे थे, उसी समय विपरित दिशा से आ रहा टाटा S वाहन क्र एमएच27 BY 7128 की आमने सामने भिड़त होने से दोपहिया वाहन पर सवार शारदा जगन्नाथ भजभूजे की घटना सथल पर ही मृत्यु हो गई, वही दूपहिया वाहन चला रहे मनोज जगन्नाथ भजभूजे गंभीर रूप से घायल हो,
गंभीर रूप से घायल को अमरावती रेफर किया गया वहीं मृत्यु को स्थानीय ग्रामीण रुग्णालय के शव विश्दन गृह में रखा गया, इस समय घटनास्थल पर पंचनामा तथा आगे की कार्रवाई पुलिस कांस्टेबल राहुल इंगले ,शेख मुजफ्फर, कर रहे हैं,