बिजली वितरण कंपनी के लचरकार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों का तलेगांव बिजली विभाग कार्यालय में ठीय्या,पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का नेतृत्व।।।।

0
37
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। 27 सितंबर को स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली वितरण कंपनी की लचरकार्यप्रणाली से त्रस्त होकर बिजली कार्यलय का रुख किया जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने किया इस समय क्षेत्र के शेंदुर्जना खुर्द,महिमापुर स्थानीय ग्राम के बिजली उपभोगताओं की उपस्तिथी रही।बता क्षेत्र में लगातार व हरदिन बिजली खंडित होने से गांव वासी व किसानों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता हैं जिसमे हर आधा,आधा घँटे में बिजली की आंखमिचौली लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं।

बरसात तो ठीक है परंतु अन्य ऋतुओं मे भी ग्राम की बिजली व्यवस्था पूरी तरह निकम्मी व लचर बनी हुई हैं।इसमें हरबार बिजली का गुल होना, डीपी के मेन्टेनेन्स,दो दो वर्षों के बीतने के बाद भी नये बिजली मीटर नही मिलना,बिजली के करंट लगने से मृत मवेशियों प्रकरणों के सालों गुजरने पर भी दखल न लेना,बिल ज़्यादा आना व ग्रामीणों को बिना कोई सूचना के बिजली वक़्त बे वक़्त खंडित रहने जैसे मुद्दे लेकर ग्रामीनो मे रोष था।इन सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए शाखा अभियंता पलसकर समय लिखित रूप से आश्वासन देकर समाधान किया।जिन शिकयतो को समय लगता उनके समाधान के लिये एक माह,15 दिन,दस दिन जैसा लिखित रूप से निवारण करने का आश्वासन दिया।इस समय विधायक वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व मे उपसरपंच रमाकांत इंगोले,पुरुषोत्तम उड़ाखे,मनोज आठवले, विलास येनकर,गजु बावनकर,राजू भिवरकर, डॉ. विनोद देशमुख,रौशनी गुल्हाने,आशा ठाकरे,तनवीर खान,रियाज़ खान भूरे खान,सिबगतुल्लाह खान,बब्लू भाई,अहफाज़ भाई,मेहमूद ठेकेदार,आनंद देशमुख,श्रेयस देशमुख,सचिन रामगांवकर,माणिक बगाड़े, राजू मेश्राम,रमेश मैंद,अतुल देशमुख,आशीष मोडक,संतोष सोमोसे,सुधिर सोमोसे,सचिन गावंडे,अविनाश मैंद,आकाश मोहुर्ले सहित असंख्य लोगों की उपस्तिथि थी।

veer nayak

Google Ad