तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सातेफल फल में आपसी मारामारी में उपचार के दरमियान 10 दिनों बाद एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला आज पुलिस ने दर्ज किया है।मिली जानकारी नुसार मृतक नरेंद्र महादेव सहारे 54 वर्ष सातेफल के साथ 11फरवरी 2025 को सातेफल में वही के आरोपी चंदू उर्फ चंदन 44 के साथ किसी बात को लेकर मारामारी हुई थी जिसमे आरोपी ने उसे लोहे की सलाख से मारपीट की थी।मगर मृतक को कोई चोट नही थी तथा वह उस दिन अपने घर मे ही रहा मगर 12 फरवरी को वह अपनी बड़ी मां को साथ लेकर चांदुर सरकारी अस्पताल गया था।डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच के बाद उसके उपचार के बाद वहाँ से उसे 13 फरवरी को अमरावती के इर्विन हॉस्पिटल में रेफर किया। इर्विन अस्पताल मे उसका लगभग 7 दिनों तक उपचार हुआ जहाँ 21 फरवरी को रात 11.30 बजे उसने उपचार के दरमियान अपने प्राण त्याग दिये।तलेगांव पुलिस ने आज 22 फ़रवरी को उसके भाई श्रीकृष्ण महादेवराव सहारे 50 रा. सातेफल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी चंदू उर्फ चंदन 44 रा. सातेफल को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही हैं।मृतक यह विवाहित है तथा उसे एक पुत्र,एक पुत्री है मगर उसकी पत्नी यह रायपुर छत्तीसगढ़ में शासकीय नर्स है तथा वह यहाँ अपने घर अकेले ही रहता था।