तलेगांव दशासर।।हाल ही में जिप. अमरावती की मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा मैडम की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट देकर राष्ट्रीय कार्यक्रमो का जायज़ा लिया।इस समय इसको देखकर उन्होंने समाधान व्यक्त किया इस समय उनके साथ में तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक सुदेवाड भी हाज़िर थे।वही इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ.सुवर्णा गारटे मैडम व डॉ.नागेश बढे वही स्वास्थ सहायक गुडधे,स्वाथ्य सहायिका श्रीमती सोनोने और सभी स्वास्थ कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया।
Home आपला विदर्भ अमरावती मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा मैडम जिप. की तलेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...














