चांदूर रेल्वे।
नगर पालिका प्रभाग 8 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ममता राजेश राय तथा पप्पू उर्फ निलेश भालेराव के प्रचार के लिए हर दिन प्रभाग गली मोहले में प्रचार रैली निकाली जा रही म है। जिसमें बड़े पैमाने में महिलाओं का समर्थन इन काकर्तव्यनिष्ठ भाजपा प्रत्याशीयों मिल रहा है। यहां पात्रिकर ने कॉलनी, महारूद्र नगर, रेल्वे स्टेशन, चामीण अस्पताल कार्टर, गोदावरी नगर, मेटे
कॉलनी, बानाईत प्लांट, संयोजक कॉलनी, संताबाई यादव नगर, अमरावती रोड परीसर में भव्य दिव्य रैली. निकाल जनता से मेल-मिलाप कर रहे हैं। प्रभाग के मतदाताओं कमल खिलाने की बात कर रहे है। वहीं भाजपा प्रत्याशी शहर के विकास का अभिवचन देते नजर आ रहे है। भाजपा की ओर से शहर में दिन-रात


समर्थकारकार्य कर जनता से मिल रहे है। जिसमें नगराध्यक्ष पद से प्रत्याशी स्वाती शैलेन्द्र मेटे को इस प्रभाग में प्रतिसाद मिला रहा है। भाजपा प्रत्याशीयों के लिए शहर नागरिकों में सकारात्मक चर्चा इस प्रभाग से हो रहीं हैं। पिछले 4 वर्ष में विधायक प्रताप अडसड के निधी से प्रभाग में अनेक विकास कार्य पप्पू भालेराव ने करवाया। जिससे प्रभाग 8 में महिला मतदाताओं में जागरू कार्यकता के रूप में पहचान बन गयी है।















