“”आरंभ”” 0-3 की मेघालय टीम की तलेगांव में आंगनवाड़ी केंद्रों को भेंट,गृह भेंट व पालक सभा,आंगनबाड़ी केंद्रों की ली जानकारी।।

0
60
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानिय ग्राम में हाल ही में “”आरंभ”” 0-3 इस आंगनवाड़ी कार्यक्रम की मेघालय टीम की ओर से भेंट व पालक सभा कार्यक्रम हुआ।इस कार्यक्रम में मेघालय कि जॉइंट सेक्रेटरी कु.मिताली चंद्रा मेडम,कु.नयना सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट मेघालय,डॉ. सुबोध गुप्ता MGIMS,डॉ. अंजली,गौरव पेठे,राज वासेकर व पूनम सम्राट MGIMS सेवा ग्राम आदि शामिल थे।इस टीम के लोगो ने आंगनवाड़ी सेवाकिओ व CDPO से आँगवाड़ी के कार्य व 0-6 आयु के नन्हे बच्चों को क्या क्या आहार,स्वास्थ्य,सफ़ाई व खेल से बालको का सर्वांगीण विकास कैसे किया जाता है इस के बारे मे जानकारी प्राप्त की वही शिक्षा व शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा पद्धति की उपयुक्त जानकारी ली।यहाँ के गुरुदेव मंगल कार्यालय के पास आंगनवाड़ी केंद्र क्र.127 में पालक सहभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पालक सभा का निरिक्षण CDPO मैनेजर मिताली चंद्रा व उनकी टीम ने किया।इस समय ग्राम पंचायत सरपंच मीनाक्षी ठाकरे, ग्राम सेवक कालमेघ,आरंभ टीम हेड डॉ. सुबोध गुप्ता सर वही आरंभ प्रशिक्षक व बालको के सर्वांगीण विकास मे अनमोल भूमिका निभाने वाले सम्राट खण्डारे,पूनम कावले मैडम,डोंगरे मेडम,CDPO गायत्री चव्हाण मेडम,आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर,CDPO आदि उपस्तिथ थे।

कार्यक्रम का प्रस्ताविक आंगनवाड़ी सेविका वंदना थोरात व आशा वर्कर नीता ताई कातकेडे प्रत्यक्षिक आंगनवाड़ी सेविका सविता इरपाते व आशा वर्कर सविता शेंडे ने किया।कार्यक्रम के पूर्व सभी आरंभ टीम के अतिथियों का स्वागत किया गया तथा इस समय आंगनवाड़ी सुपरवायज़र,आंगनवाड़ी सेविका व आशा वर्कर ने सराहनीय योगदान दिया।

veer nayak

Google Ad