तलेगांव दशासर।।आज सुबह से ही तलेगांव का बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद स्वंयम स्फूर्ति से बंद रख पहलगाम में हुये आतंकी हमले का निषेध किया गया।सकल मानवतावादी समाज व बजरंग दल,
विश्व हिंदू परिषद की ओर कश्मीर के पहलगाम में हुये शैतानियत को शर्मसार करने वाली आतंकी घटना को लेकर शान्ततापूर्ण बंद पुकारा गया था।ग्राम में सभी स्तर पर व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानें स्वंयम स्फूर्ति से दोपहर तक बंद रखी गई थी जिससे ग्राम के चौक चौराहें व रास्ते सुनसान नज़र आए।