मौसम के बदले मिजाज से बढ़ा बीमारियों का दायरा, रात को सर्दी दिन में सूरज के चटके!! 

0
11
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।फरवरी माह के शुरू होते ही सर्दी ने थोड़ी राहत जरूर मिली किंतु रात को सर्दी के एहसास से तो दिन में गर्मी ने मौसम को थोड़ा ठंडा थोड़ा गर्मी का बना दिया है।इस मौसम के बदले मिजाज के चलते इसका असर मानवी जीवन पर देखने मिल रहा है जिससे बीमारियों की बाढ़ आ गयी हैं।इस समय जहाँ दिन में सूरज अपने कड़े तेवरों के चलते गर्मी का एहसास करा रहा है तो वही रात मे सर्द हवाएं व सर्दी से बुख़ार, खाँसी,हाथ पैर दर्द व दस्त आदि की शिकायतो के मरिज अस्पतालों मे देखने मिल रहे हैं।इस समय जहाँ रब्बी की फसल गेंहू व चने की सिंचाई का दौर जारी है मगर दिन गर्मी व रात में सर्दी से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

veer nayak

Google Ad