चौथे दिन भी तहसील कर्मचारी का अनशन शुरु, विद्यार्थी, नागरिकों, महीलाओ को हो रही परेशानी, 

0
90
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे /सोमवार से स्थानीय तहसील के कर्मचारियों ने अपनी विविध मांगों के चलते बेमुद्दत अनशन पुकार दिया है, जिसके चौथे दिन भी किसी भी प्रकार का हल नहीं निकलने से कर्मचारी अनशन पर कायम है,

जिससे यहां शैक्षणिक कामो के लिए आने वाले विद्यार्थी तथा आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

पूरे महाराष्ट्र में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के महसुल कर्मचारी अपनी विविध मांगों को लेकर बेमुद्दत अनशन पर बैठ गए,

फिलहाल शैक्षणिक सत्र चालू रहने के कारण विद्यार्थियों को अपने विविध दाखिलों के लिए तहसील कार्यालय में आना पड़ रहा है, वही नागरिकों को भी अपना रोजगार गिराकर अपने कामों के लिए तहसील कार्यालय में आना पड़ता है, वही लाडली बहन योजना फिलहाल चालू रहने के कारण महिला भी तहसील कार्यालय में अपने काम के लिए आ रही है, लेकिन यहां पर कर्मचारियों का अंनशन होने के कारण विद्यार्थी नागरिक तथा महिलाओं के काम नहीं हो पा रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

पिछले 7 से 8 वर्षों से हम हमारी मांग शासन की ओर रखी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का इन मांगों पर अमल नहीं कीया गया,

अंकुश चौवरे उपाध्यक्ष महसूल विभाग संघटना चांदुर रेल्वे

veer nayak

Google Ad