तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम में शिव जन्मोत्सव समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडे धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाई गयी।प्रथम ग्राम के शिवाजी चौक में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन व हारार्पन नमन किया गया।
शाम 6.00 बजे यहाँ के वार्ड नं.2 के तातेश्वर मंदिर परिसर से भव्य रैली निकाली गयी ढोल ताशे व डी.जे के गजर में यह रैली गांव के मुख्य मार्गो में शहीद दीपक ठाकरे चौक,मेडिकल चौक व जयस्तंभ चौक से शिवाजी महाराज चौक में समाप्त की गयी।इस रैली से ग्राम का माहौल भगवा मयी बन गया था तथा शिव प्रेमी भक्तों का जुनून सातवे आसमान पर था इस रैली में सभी लोगो ने अपनी उपस्तिथी दर्शाई थी।इस रैली की सफलता हेतु शिव जन्मोत्सव समिति के सभी शिव भक्तों व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग व योगदान रहा।