तलेगांव दशासर।।स्थानीय शिव क्रीड़ा मंडल द्वारा भव्य कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया।इस भव्य कबड्डी स्पर्धा मे 44 टीमों ने भाग लिया था जिसका आनंद ग्रमीणों ने भरपूर उपस्तिथि दर्शा कर लिया।दिन भर चले इस स्पर्धा में मनोरंजन के साथ ही अच्छी पकड़,चढ़ाई व खेल भावनाओं के दर्शन हुए।इस स्पर्धा में अच्छे खेल का प्रस्तुतिकरण कला गुणों के बलबूते पर समर्थ क्रीड़ा मंडल आष्टी ने प्रथम नगद 21000 रू.व ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया वही दूसरे स्थान पर युवा नवरंग क्रीड़ा मंडल पींपरी ने ट्रॉफी व 15000 रुपये नगद पुरसकार जीता।वही तृतीय स्थान छत्रपती क्रीड़ा मंडल पिंपलखुटा तथा चतुर्थ स्थान पर राजुरा की छत्रपति क्रीड़ा मंडल ने अपने नाम किया।बेस्ट रेडर मोहित तापके आष्टी तथा बेस्ट डिफेनसर प्रज्वल डोंबाड़े पींपलखुटा को प्रदान किया गया।इस समय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सरपंच मीनाक्षी ठाकरे,अमर गायधने, विलास कड़ुकार,रजनीकान्त मेश्राम,बबलू कडुकार,अलका ताई लोखंडे आदि उपस्तिथ थे स्पर्धा की सभी ट्राफियां यशवंत काले द्वारा प्रायोजित की गयी थी।इस कबड्डी स्पर्धा का उद्धघाटन पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र रामावत ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनोद देशमुख ने विभूषित कि।कार्यक्रम की सफलता हेतु शिव क्रीड़ा मंडल तलेगांव, आम्ही मावळे ग्रुप,शिव प्रतिष्ठान व तलेगांव वासियों ने सहयोग दिया।











