एस एस सी बोर्ड परीक्षा में तखतमल इंग्लिश स्कूल शाखा वालकट कंपाउंड अमरावती की विद्यार्थिनी मूलतः चांदूर बाजार निवासी तथा फिलहाल पैराडाइज कॉलोनी अमरावती
में रहने वाले श्री. असलम खान पठान की सुपुत्री कुमारी अलवीना खान असलम खान पठान को ९५.२० प्रतिशन अंक प्राप्त हुए, अलविना भविष्य में CA बन ना चाहती है, अलवीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा सभी शिक्षकों को दिया।