पगडंडी मार्ग के लिये किसान पाच दिन से अनशन पर कायम पूर्व विधायक की अनशन करता से मुलाकात, उपविभागीय अधिकारी से की चर्चा,नहीं निकला हल अनशन करता की बिगड़ी तबियत, प्रशासन नहीं ले रहा दखल,

0
181
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेलवे / तालुक के पाथार गांव निवासी किसान अरुण पुंडलिक गवई ने अपने खेत में जानें के लिए पगडंडी मार्ग मिलने के लिए शुकवार से अनशन पर बैठे हैं,अनशन को आज पाच दिन बीत गये, लेकीन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया, जिस से किसान की तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही, इस संदर्भ माजी विधायक वीरेंद्र जगताप में अनशन करता से मुलाकात की तथा इस संदर्भ में उपविभागीय अधिकारी से चर्चा की लेकिन पांच दिन जीत जाने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका,

चांदूर रेलवे तालुक के पाथरगांव निवासी किसान अरूण पुंडलिक गवई के पास सर्वे न 221/1 में 6 एकड़ जमीन है, खेती के भरोसे किसान अरुण गवई अपने परिवार का उधर निर्वाह कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बाजू के किसान से पगडंडी मार्ग को लेकर अरुण गवई की अनबन चल रहीं, इस संदर्भ में किसान अरुण गवाई ने उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार चांदुर रेलवे को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाल निकाल पाए, इसीलिए किसान अरूण गवाई को मजबूरन शुक्रवार से तहसील कार्यालय के सामने अनशन पर बैठना पड़ा, अनशन को पाच दिन बीत गए, लेकीन इस समस्या अब तक कोई हल नहीं निकल सका.

veer nayak

Google Ad