तलेगाव शंकर पट में पशु प्रदर्शनी व किसान मेळावा संपन्न,बडी संख्या में किसानों व पशु पालको कि हाजरी!!

0
38
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-स्थानीय शंकर पट मैदान पर कल 19 जनवरी को पशुधन विभाग जिप. अमरावती व पंचायत समिती धामणगाव के संयुक्त सहयोग से भव्य पशु प्रदर्शनी व किसान मेळावा का आयोजन किया गया था. इस समय कार्यक्रम के उदघाटक के तौर पर पंचायत समिती सदस्य नरेंद्र रामावत थे तथा अध्यक्ष के रूप में डॉ. शशिकांत कानफाडे सहायक आयुक्त पशु संवर्धन विभाग अमरावती, डॉ.सुभाष इंदाणे,डॉ.पी. के. वानखडे, ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे,डॉ. मोहन सोळंखे जिला पशुधन अधिकारी, डॉ. देशमुख, डॉ. पूनम नागपुरे,शिवाजी राव देशमुख, बंटी देशमुख,डॉ. विनोद देशमुख आदी उपस्तिथ थे

.प्रथम गाडगे बाबा कि फोटो का पूजन किया गया वही पशु प्रदर्शनी का मुख्य उदघाटक नरेंद्र रामावत के हाथो फीत काटकर शुभारंभ किया गया. उपस्तिथ सभी अतिथीयो ने पशु प्रदर्शनी में सहभागी पशुओ का निरीक्षण किया गया था मान्यवरो का स्वागत व सत्कार किया गया.इस पशु प्रदर्शनी में चांदुर बाजार के पंकज कांता प्रसाद मिश्रा कि गाय को संकरीत पशु गट का प्रथम पुरस्कार अतिथीयो के हाथो प्रदान किया गया वही सभी सहभागी पशुओ के मालिको को मुख्य अतिथीयो के हाथो पुरस्कार विरीत किया गया. इस पशु प्रदर्शनी में सभी पशुओ में शेळी, मेंडी,घोडे, गाय, मुर्गी, भैन्स आदी पशु बडी संख्या में शामिल थे.सभी ने अपने विचार रखें वही मुख्य उदघाटक पंचायत समिती सदस्य नरेंद्र रामावत ने अपने भाषण ने यह प्रदर्शनी किसानों पशु पालको को पशुओ कि पालन -पोषण व उनके रखराखव व खान पान तथा कि जाणकारी हेतू महत्वपूर्ण हैं. वही किसानों को खेती बाडी कि नित नयी योजनाओ कि तकनिकी जाणकारी के साथ ही शासकीय जाणकारी प्रदान करने वाली हैं उन्होने विशेष रुप से पालतू पशु कि तरह ही आवारा पशुओ कि भी देख रेख करने के किये उनके पालकत्व कि भी जवाबदेही उठाने नागरिको को सामने आने कि बात इस समय कही.इस समय बडी संख्या में नागरिक, पशु पालक, किसान व पशु धन विभाग के कर्मी हाज़िर थे.

veer nayak

Google Ad