तलेगाव दशासर :–स्थानीय ग्राम कि आन बाण, शान शँकर पट का आगामी 15 जनवरी. बुधवार से टशन देखने मिलेंगा इस महाराष्ट्र भर में प्रख्यात व जाने माने पट आयोजन को लेकर कृषक सुधार मंडल कि त्यारी पुरी हो चुकी हैं.स्व. नाना साहेब देशमुख ने शुरु किया तथा बापूसाहेब देशमुख द्वारा कृषक सुधार मंडल के माध्यम से प्रचलित शंकर पट ग्रामीण पट प्रेमियी व किसानों के लिये महत्वपूर्ण व परंपरागत उत्सव होता हैं.इस शतकोत्तर पट का आयोजन प्रति वर्ष मकर संक्रांती के दुसरे दिन से पट मैदान पर 15 जानेवारी से विधिवत पूजन कर शुरु कि जाता हैं. यहाँ आगामी जनवरी कि 15 तारीख से दो दाणी (दो बैल जोडी )पट स्पर्धा के साथ तो वही 16,17 जनवरी को एक जोडी स्पर्धा व 18 जनवरी को महिला आरक्षित पट का आयोजन पट मैदान पर होने जा रहा हैं. यह पट स्पर्धा यहाँ पांच दिवसीय यात्रा के तौर पर होती हैं जिसमे दुर दराज से आयी बैल जोडीयों का आकर्षण व यात्रा महोत्सव में गगन चुंबी झूले,खिलोने, खेती, बाडी व बैलो का साज सज्जा का सामान व अन्य लकडी फाटे,सील, बाट्टे आदी भी लोगो के लिये मनोरंजन का साधन होता हैं. इस कृषक सुधार मंडल द्वारा आयोजित पट स्पर्धा के आयोजन को लेकर पट मैदान पुरी तरह सज्ज हो चुका हैं 15 जनवरी को. सुबह 11.00 बजे मान्यवरो के हाथो इस पट बैल जोडी स्पर्धा का उदघाटन किया जायेगा तथा दो दाणी (दो बैल जोडी स्पर्धा का विधिवत शुरु होगी.
पट मैदान में दुकान के प्लॉट्स कि बिकरी 13जनवरी को…..
आगामी 15जनवरी से शुरु होने वाले पट स्पर्धा व यात्रा में दुकान और स्टॉल के प्लॉट्स कि बिक्री/हर्रास 13 जनवरी को सुबह 11.00 बजे होंगा ऐसा कृ सभी पट में दुकान और स्टॉल लगाने वाले इस समय व तारीख पर पट मैदान पर उपस्तिथ रहकर अपना प्लॉट बुक करें ऐसी अपील पट कमेटी व कृषक सुधार मंडल ने व्यापरियो व इच्छुको से कि हैं.