चांदूर रेल्वे
धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में फिर से भाजपा विधायक प्रताप अडसड पर मतदाताओं ने विश्वास बताकर १६२२८ मतों से विजयी तिलक किया है। मतदारसंघ का सर्वांगीण विकास,चांदूर रेल्वे में जल जिवन योजना, लाड़ली बहनों का जादू सिर चढ़कर बोलता इस चुनाव में दिखाई दे रहा था।साथ ही समूचे महाराष्ट्र में महायुति सरकार को प्रचंड बहुमत मिल रहा है।
धामणगांव विधानसभा निर्वाचन की मतगणना चांदूर रेल्वे शासकीय आरटीआई में सुबह सुरू हुई जिसमें पहले फेरी से भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र जगताप पर बढ़त बनाई व आख़री राऊंड तक क़ायम रही लोकतंत्र के इस पर्व में लाड़ली बहनों ने अपने और महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान किया महायुती सरकार ने ढाई साल के शासन में अनेक विकासात्मक कामों जन कल्याण योजनाओं की शुरूवात की जिंसके चलतें महाराष्ट्र में महायुती और धामणगांव विधानसभा निर्वाचन में विधायक प्रताप अडसड को जनादेश मिला जिसके चलते १६२२८मतों से विजयी हुए।