तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलोरा सहित अन्य गांवों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांवठी शराब भट्टियों में दबिश मे तीन केसेस में कुल 4,45,000/₹ का मुद्देमाल नष्ट करने की कार्यबाही की है।प्राप्त जानकारी नुसार पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांवठि शराब बंदी कि मोहीम छेड़ते हुए बेलोरा में गांवठि हाथभट्टी शराब के अड्डे पर दबिश देते हुए ग्राम बेलोरा में कार्यबाही करते हुए 3 जगहों पर350 लीटर किंमत 35000/₹ मोहे का सड़वा 3500 लीटर किंमत 350,000/₹ व साहित्य किंमत 60,000 कुल 4,45,000/₹ का मुद्देमाल नाश किया है।वही एक जगह देशी शराब की दबिश में 28 नग 90 ml. किंमत 980/₹ व मोटरसाइकिल भी जप्त कर कार्यवाही की गयीं हैं।यह कार्यवाही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिक्षक वीशाल आंनन्द, अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपवीभागिय पुलिस अधिकारी अनिल पवार व ग्रामीण अपराध शाखा के पिआई किरण वानखड़े के मार्गदर्शन आदेश पर थानेदार रामेश्वर धौंडगे के मार्गदर्शन में तलेगांव पुलिस के जमादार पवन महाजन,सचिन गायधने,सिपाही सूरज ईप्पर,संदेश चव्हाण व धवसे ने अंजाम दी।