समाधान कारक बारिश के चलते तालुका में 38,311 हे क्षेत्रफल में बुआई (पेरनी) का कार्य पूर्ण,अब तक 92% हे क्षेत्रफल में किसान कर चुके बुआई (पेरनी)

0
24
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे /। तालुका में अब तक समाधान कारक बारिश होने के चलते किसानों ने अपनी खेती में लगभग बुआई(पेरनी) का काम पूर्ण कर लिया है, इसी कारण किसानों के चेहरे पर फिलहाल खुशी की लहर दिखाई दे रही है, 

तालुका में पांच महसूल मंडल आते हैं, जिस में चांदूर रेल्वे पळसखेड, आमला विश्वे, सातेफल, घूईखेड,इन पांच महसू ल मंडल का भौगोलिक क्षेत्रफळ 54,724/हेक्टर का है,जिसमें से किसानों को बुआई करने योग्य 41,862/ हेक्टर जमीन है, इन में से 38,311/हेक्टर जमीनों में किसानों ने अब तक बुआई(पे रनी)कर चुके हैं, जिस में 23570/हेक्टर में सोयाबीन, 7741/हेक्टर में कपास, 6999/हेक्टर में तुवर तथा 120 हेक्टर क्षेत्रफल में तिल, उड़द, मूंग, जैसे फसलों की अब तक बुआई(पे रनी )किसानों द्वारा की जा चुकी है, फिलहाल समाधान कारक बारिश होने के चलते अब तक तालुका में 92% जमीनों में किसानों द्वारा ने बुआई(पेरनी) का काम पूर्ण किया गया,

veer nayak

Google Ad