तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस स्टेशन की ओर से आज यहां रूट मार्च का आयोजन हाल में शुरू दुर्गाउत्सव को लेकर किया गया था।इस रूट मार्च का नेतृत्व थानेदार किरण औटे ने किया उसीमे यहां धामणगांव रेल्वे पुलिस के थानेदार गिरीश तातड़ व कर्मियों के साथ ही तलेगांव पुलिस दल के महिला,पुरूष कर्मियों का समावेश था।यह पथ संचलन रैली पुलिस स्टेशन से निकलकर शिवाजी चौक, जयस्तंभ चौक, मारवाड़ी पूरा से हनुमान मंदिर व वहां से शिवाजी महाराज चौक से वापिस पुलिस स्टेशन में समाप्त हुई।
Home आपला विदर्भ अमरावती तलेगांव पुलिस ने किया रूट मार्च, दुर्गाउत्सव में शांतता व सुव्यवस्था बरकरार...