तलेगांव की बदहाल सड़को को लेकर आम्ही मावळे ग्रुप व ग्रामवासियों बेशर्म का पेड़ लगाव आंदोलन,भरी बरसात में दर्शाया विरोध।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानीय ग्राम की बदहाल सड़को को लेकर यहाँ के आम्ही मावळे ग्रुप व ग्रामीणों ने रस्ते पर पड़े गड्डो में बेशर्म के झाड़ लगाए वही ग्राम पंचायत सरपंच को भी बेशर्म का पेड़ भेंट कर निवेदन सौंपा।बता दे कि ग्राम की सभी मुख्य सड़के बद ही नही तो बदहाल होने से वीशेष रूप से बरसात के मौसम में चलने योग्य नहीं रहती हैं तो वही अन्य ऋतु में भी उसपर चलना मानो सर्कस करने जैसा होता हैं।इन ग्राम के मुख्य रास्तो पर बस स्टैंड से लेकर शहीद दीपक ठाकरे चौक, मेडिकल चौक वही श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक तो आगे साप्ताहिक बाज़ार तक दर्जनों ही नही तो सैकड़ो गड्डे है जो इस मार्ग पर चलने वाले राहगिरों को बड़ी दिक्कतों से दोचार करने वाले हैं।

आम्ही मावळे ग्रुप व ग्रामीणों द्वारा बस स्टैंड से लेकर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक पड़े सभी बड़े बड़े गड्डो में बेशर्म अन्य प्रजाति के पेड़ लगाकर ग्राम प्रशासन का वीरोध किया व उन्हें प्रथामिकता से मुरुम डालकर लोगो के लिए राहत भरी डगर बनाने का निवेदन सरपंच सौंपा।इस समय बड़ी संख्या में आम्ही मावळे ग्रुप के सदस्य व ग्रामीणों की उपस्तिथि थी रही।
सरपंच मिनाक्षी ठाकरे——
सरपंच मीनाक्षी ठाकरे का कहना रहा कि दो दिन पहले ही ग्राम की मुख्य सड़कों के गड्डो व गांव में मुरुम डालने हेतु तहसीलदार धामणगांव को लिखित अनुमति देने हेतु अर्जी दी गयी हैं तथा अनुमति मिलने के बाद रास्तो पर पड़े गड्डो में मुरुम डाला जाएगा।

veer nayak

Google Ad