नाली का गंदा पाणी रास्ते पर,नवदुर्गा बंक से सटी नाली भरी,गंदगी से चलना दूभर।।

0
9
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के चुटे चौक में नवदुर्गा बंक के पास से गुजरने वाली नाली प्लास्टिक व पन्नियों के कारण चोक होने से उसका गंदा पानी रास्ते पर आने से राहगिरों के लिए दिक्कतों भरा बन गया है।बता दे कि ग्राम की अधिकांश मुख्य मार्गो से सटी नालियों में लोगो द्वारा कूड़ा करकट व प्लास्टिक की पन्नियों के डालने से वह चोक(बंद)हो चुकी हैं जिससे उसके गंदे पाणी की निकासी में बाधक बन गया है या तो कुछ नालियों के पूरी तरह भरने से वह गंदा पानी मुख मार्गों से बह रहा है।उसी मे यहाँ के चुटे चौक में स्तिथ नवदुर्गा नागरी पत संस्था के पास से मेडिकल चौक की ओर जाने वाली नाली भी प्लास्टिक पन्नियों व कूड़े कचरे से भरने से उसका गंदा पानी बीच राह पर आने से आसपास रहने वाले लोगों के लिए तो राहगिरों के लिए तकलिफ़देह बन गया हैं जो प्रशासन की लापरवाही का सबूत दे रहा है।

veer nayak

Google Ad