सेवन स्टार फाऊंडेशन व मास्मो हेल्थ केअर कि ओर से महामार्ग केंद्र देवगांव में फुल्ल बॉडी जांच शिवीर संपन्न!!

0
57
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-स्थानीय ग्राम से सात किलोमीटर दुरी पर देवगांव महामार्ग पुलिस केंद्र पर सेवन स्टार फाउंडेशन व मासमो ऑर्गनायज़ेशन नागपुर द्वारा फूल बॉडी जांच शिविर का आयोजन किया गया था।इस समय डॉ. माधुरी नाकाडे,डॉ. प्रियंका नारायणी व डॉ. मनोज झाड़े ने इस मुफ़्त शरीर जांच में मधुमेह,रक्तचाप,आहार सलाह,नाड़ी परीक्षण,बीएमआई व आयुर्वेद का महत्व समझाकर जांच कार्य किया।इस समय महामार्ग पुलिस केन्द्र के सभी कर्मियों व अन्य लोगों का मधुमेह,ब्लड प्रेशर व नाड़ी परिक्षण कर आहार विहार पर मार्गदर्शन व जांच उपस्तिथ चिकिस्को ने की।यह फ्री मेडिकल चेकअप व आयुवेर्दिक सलाह,चिकित्सा संचालक सेवन स्टार फाउंडेशन व मास्मो हेल्थ केअर ऑर्गनायजेशन सचिन घारपुरे के साथ ही डॉ. माधुरी नाकाडे,प्रियंका नारायणी,डॉ.कोहिनूर,डॉ किरण कडूकार,डॉ. शिल्पा ठाकुर ने सफल किया।यह फुल बॉडी जांच शिविर महामार्ग केंद्र की ओर से महामार्ग प्रभारी अधिकारी एपीआई श्रीमती माया चाटसे मेडम के मार्गदर्शन में हुआ इस समय सभी महामार्ग कर्मी,अमलदार व पीएसआई आदि हाज़िर थे।

veer nayak

Google Ad