तलेगाव के मेडिकल चौक से शिवाजी चौक के मध्य बने गड्डे दे रहे दूर्घटना को न्योता,पोकडे के दवाखाने के पास खुला पडा सिमेंट रपटा धोकादायक!!

0
24
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-यहाँ के मुख्य रस्तो कि किसमत कब और किस दिन खुलेंगी यह एक पहेली बन गया हैं. बस स्टॅंड से लेकर दीपक ठाकरे चौक, गुरुदेव मंगल कार्यालय, मेडिकल चौक, शिवाजी चौक तक दर्जन भर से भी अधिक छोटे बडे गड्डे वाहनधारको के साथ ही राहगिरो के लिये खतरा बन गये हैं. वही इन मार्गो पर कही कही तो बडे बडे गड्डे व गिट्टी उखडणे से यह रास्ते तार कि कसरत बन गये हैं जिससे पदचारियो व वाहनधारको को बडी दिक्कतो का सामना करणा पड रहा हैं. उसी में सचिन मेडिकल के सामने तथा शिवाजी चौक कि ओर जाने वाले इस मार्ग पर तीन, चार बडे गड्डे बनने से वही नाली को उपर डाला गया रपटे का सलीया (सलाख )बाहर निकलने से किसी बडी दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता हैं तथा ऊन गडडो से वाहन धारको को खासी परेशानी से दो चार होना पड रहा हैं.

इस मार्ग का भूमी हुआ पर काम कब शुरु होंगा…….

बता दे कि सचिन मेडिकल से श्री शिवाजी महाराज चौक तक रोड का भूमिपूजन पिछले छह सात माह पूर्व हुआ हैं परंतु उसका काम कब शुरु होंगा इसकी ओर सभी कि निगाहे लगी हैं.

veer nayak

Google Ad