गणतंत्र दिवस पर साजिद अली हुए सम्मानित

0
23
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तळेगाव दशासर

अपनी समजसेवा के लिए प्रसिद्ध एपीजे अब्दुल कलाम ह्यूमनिटी एंड पीस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ साजिद अली को गणतंत्र दिवस पर वेलकम इंडस्ट्री ने सम्मानित किया, वेलकम इंडस्ट्री के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है इसी क्षेत्र से जुड़े समाजसेवाओं को इंडस्ट्री सम्मानित करती है जो लोग समाजहित में कार्य करते रहते है उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना इंडस्ट्री का सराहनीय कार्य है युतो साजिद अली को भारत भर की कही संस्थाओ ने उनके समजा सेवा पर सम्मानित किया है, और कही सामजिक संस्था से जुड़ के वो समजा सेवा के कार्य को करते है,

गणतंत्र दिवस पर वेलकम इंडस्ट्री ने सम्मान कार्यक्रम लिया जिस मे महिला बचत गत की महिलाओ को भी सम्मानित किया गया.

साजिद अली को वेलकम इंडस्ट्री के डायरेक्ट पुरोषोत्तम सर व मोहम्मद अय्यूब ने सममनीत किया,मंच पर श्री. विकास पाटील

तालुका कृषी अधिकारी, नांदगाव (खंडे.

रश्मी कुंबलवार तालुका अभियान व्यवस्थापक, MSRLM नांदगाव (खंडे.)श्री. रोशन इंदोरे तालुका मंडळ अधिकारी, नांदगाव (खंडे.सविता बाहदुरे तालुका व्यवस्थापक, MSRLM नांदगाव (खंडे.असद खान सर इत्यादि उपस्थिति थे

veer nayak

Google Ad