रोड पर लटक रही पेड़ की टहनिया (डालिया). इस रोड पर एक साथ दो वाहन गुजरने से बना एक्सीडेंट का खतरा

0
40
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे / शहर के जूना मोटर स्टैंड से संताबाई यादव नगर में जाने वाले मार्ग पर वैभव रेस्टोरेंट के पास पिछले कई दिनों से रोड पर दोनों साइड से काटेरी पेड़ की डालिया काफी बढ़ गई है,जो इस मार्ग पर लटक रही है, तथा आने जाने वाले वाहन धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पेड की लटकी हुई डालियों के कारण यहां हरदम दो वाहन एक साथ गुजारने के वक्त एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है, वही रात के समय इस मार्ग पर नगर परिषद द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण इस मार्ग पर अंधेरा ही अंधेरा रहता है, जिस के कारण यहां से पैदल गुजरने वालो को मोबाइल टॉर्च का उपयोग करते हुए आना जाना पड़ रहा है, इसी मार्ग पर शहर की आधी बस्ती बसी हुई है, बाबजूद इसके संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या की दखल लेने को तैयार नहीं,

veer nayak

Google Ad