तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस ने पुलिस स्टेशन में कई दिनों से पड़े दुपहिया वाहनों को वाहन मालिकों द्वारा मूल कागजात दिखलाकर ले जाने का आव्हान तलेगांव पुलिस ने एक प्रसिद्धि पत्र से किया है। तलेगांव पुलिस स्टेशन परिसर में दिनों बेवरिस मोटरसाइकिले कई दिनों से पड़ी है तथा वह मोटर साइकिल पड़े पड़े भंगार हो रही हैं।यह दुपहिया वाहन मूल मालिको को वापस करने में उद्देश्य से तलेगांव पुलिस ने यह मोटरसाइकिल जिस किसी की भी हो उन्हें मूल कागजात दिखाकर व अपनी पहचान दिखाकर यहाँ से लेजाने की अपील पुलिस स्टेशन तलेगांव के थानेदार रामेश्वर धोंडगे ने प्रसिद्धि पत्र के माध्यम से की है। इस लावारिस मोटरसाइकिलो में विविध कंपनी की मोटरसाइकिल का समावेश है जिसके नम्बर व इंजिन, चेसिस नम्बर इस प्रकार है।
हीरो होंडा MH31AS8186 चेसिस नं.01A20F03272 इंजन नं.01A18508046, हीरो होंडा MH31GT9841, हीरो होंडा बिना नम्बर चेसिस नम्ब.07E09C24757, TVSMH29H2530, CD100RJ14M8708, बजाजMH32AK5103,ccvi125 MH32म8975,CD dawn honda MH32S-8698,MH29 G9042,डिस्कवरMH31DT0115,एक्टिवा MH27PB2934,हीरो होंडाMH29U3546,पैशन प्रोMH32W4650,125 डिस्कवर125 चेसिस नम्बरMD2A37C20CWF0659,हीरो होंडा बिना नम्बर चेसिस नम्बर04K16F51413,पैशन प्लस बिना नम्बर चेसिस MBLHA0L8GA16GA180,हीरो होंडाMH29U3655,हीरो होंडा सीडी100 MGT7001चेसिसB810E072827,हीरो होंडा जीजे01DC7875 व दो बिना नम्बर कार.
कुल 19 मोटरसाइकिल सहित 21 वाहन का समावेश है। जिसे मूल मालिको द्वारा गाड़ी की शिनाख्त कर लेजाने की आव्हान तलेगांव पुलिस ने किया है।