तलेगांव दशासर।।पिछले दो दिनों से सूरज ने अपनी आँखें तरेरने से आमनागरिक झुलस रहे है जिससे बीमारियों ने पैर पसारने शुरू किया है।इन दिनों सूरज की तपिश ने सुबह 9.00 बजे से ही अपना ज़ोर दिखाना आरंभ कर देने से चौक, चौराहों पर सन्नाटा छाया हुआ नजर आने लगा है।इसी प्रकार ग्राम में जहां वहां ठंडे पेय की दुकानें सजने लगी है वही घरों में पंखे,कूलरों की आवशयकता महसूस की जा रही है।इस गर्मी व तपिश के चलते जनस्वास्थ्य पर भारी प्रभाव देखने मिल रहा जिसमे बुखार, सरदर्द और बदन दर्द के साथ ही दस्त, उल्टी व कमज़ोरी जैसी बिमारियो ने जोर पकड़ लिया है।वही इस तपिश व सूरज के कड़े तेवरों के चलते खेती,बाड़ी के कामो को लोग सुबह सवेरे ही करने में अपनी ख़ैर मना रहे है जिससे सुबह 7.30 से 12.00 बजे तक ही मजदूरों को खेती के काम निपटाने पड़ रहे है।कूल मिलाकर मौसम के बदले तेवरों व सूरज की कड़ी धूप व तपन ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को भी झुलसा दिया है जिससे बीमारियों ने पैर फैला दिए है।