तलेगांव दशासर।।कल 30 अप्रैल को ग्राम में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने वक्फ संशोधन कानून की मुखालिफत करते हुये 15 के लिए ब्लैक आउट प्रदर्शन किया।इस दौरान पूरे ग्राम के मुस्लिम समुदाय द्वारा अपने अपने घरों के लाइट रात 9.00 बजे से 9.15 बजे तक रखा था।पूरे देश मे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश भर में मुस्लिम समाज को इस संशोधित बिल को वापस लेने के लिए यह 15 मिनिट का ब्लैक आउट प्रदर्शन का आव्हान किया था।इसके तहत संपूर्ण ग्राम व शहर व क़स्बे में मुस्लिम समाज ने लाइट बंद कर शान्ततापूर्ण तौर पर अपना विरोध कर इस कनून को वापस लेने की मांग की गयीं है।