तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के लोगो ने आज वर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अमर काले के जन्मदिन पर उनको उनके निवासस्थान आर्वी में जाकर शुभेच्छा दी।यहाँ की सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,उप सरपंच रमाकांत इंगोले, मनोज आठवले,पूर्व जिप सदस्य अनिता मेश्राम,महमूद खान ठेकेदार व आशीष देशमुख सहित प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई व उज्वलभविष्य की शुभकामनाएं दीं।