स्कूलों में लौटी रौनक,फिर शाला परिसर में गूंजने लगि किलकारियां।।

0
11
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।आज सभी शालाओं के ताले खोले गये तथा डेढ़ माह के अंतराल के बाद आज स्कूली परिसर में रौनक लौटी है जिससे नन्हे मुन्ने छात्रों की किलकारियों से शाला गुंजायमान हुई।

आज 23 जून को जिला भर ही नही तो महाराष्ट्र की सभी शालाओ की घँटीया बजी जिससे नये नन्हे मुन्ने तो वही पुराने छात्रों का जुनून सातवे आसमान पर देखने मिली।आज शाला के प्रथम दिन सभी छात्रों का फूल देकर व मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया।इस समय सभी छात्रों के लिए स्कूल परिसर को रंगोली व अन्य साज सज्जा कर सजाया गया था आज स्कूली छात्रों का हर्ष सातवे आसमान पर देखने मिला।

veer nayak

Google Ad