तलेगांव दशासर।। स्थानीय ग्राम के पत्रकार सुयोग ठाकरे को हाल ही में चौथा आधारस्तंभ राज्यस्तरीय पत्रकार पुरस्कार घोषित किया गया है।नव स्वराज न्यूज़ व ग्रामीन पत्रकार संघ महाराष्ट्र कि ओर से दिए जाने वाला व पत्रकारिता क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण समझा जाने वाला समाजभूषण, समाज रत्न चौथा आधारस्तंभ पत्रकार पुरस्कार यहाँ के युवा पत्रकार सुयोग ठाकरे को घोषित किया गया जिससे तलेगांव पत्रकार जगत में इनकी सराहना कि जा रही हैं।यह पुरस्कार उन्हें पिछले 20 अगस्त को राजे छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्य सभागृह देवली मे पालक मंत्री पंकज जी भोयर, विधायक राजेश बकाने,पूर्व विधायक बच्चू भाऊ कडू व पूर्व सांसद रामदास तड़स व ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कचकलवार के हाथों दिया जायेगा।
Home आपला विदर्भ अमरावती पत्रकार सुयोग ठाकरे को चौथाआधारस्तंभ राज्यस्तरीय पुरस्कार घोषित,तलेगांव वासियों ने किया अभिनंदन।।