ग्रामीण रुग्णालय का ऑपरेशन थिएटर कई महीनो से बंद,मरीज का नहीं हो पा रहा है ऑपरेशन,भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष, डॉ पंजाबराव देशमुख जेस्ट नागरिक संघ ने दिया निवेदन

0
73
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे / शहर के ग्रामीण रुग्णालय का ऑपरेशन थिएटर के रिपेयरिंग का काम कई महीनो पहले चालू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ महीनो से ऑपरेशन थिएटर का काम इलेक्ट्रिक फिटिंग न किए जाने के कारण बंद पड़ा है, जिसके चलते यहां ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा इन मरीजों को जिला रुग्णालय की और जाने की नौबत आन पड़ी, यहां के ऑपरेशन थिएटर को फिर से चालू करने के लिए गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष तथा डॉ पंजाबराव देशमुख जेस्ट नागरिक संघ द्वारा निवेदन दिया गया,

पिछले कुछ महीना पहले स्थानीय ग्रामीण यूग्णालय के शल्य ग्रह (ऑपरेशन थिएटर )के रिपेयरिंग का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा था, जिस में ऑपरेशन थिएटर सुसज्जित करने जैसा काम शामिल हैं, लेकिन कुछ महीनो पहले इलेक्ट्रिक फिटिंग करने के लिए करने के लिए निधि उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा यह काम बंद कर दिया गया,

लोक निर्माण विभाग द्वारा आधा अधूरा काम छोड़ दिए जाने के कारण यहां ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को नाहक त्रास करना पड़ रहा है, अगर जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग द्वारा ऑपरेशन थिएटर का नूतनि करण किया जाता है तो आने वाले समय में मरीजों को इसका लाभ मिलेगा, निवेदन देते समय सतीश चौधरी सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष, सतीश देशमुख,के साथ अन्य नागरीक उपस्थित थे,

 

मार्च अप्रैल महीने के आसपास ऑपरेशन थिएटर के नूतनीकरण का काम सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ महीनो से इलेक्ट्रिक फिटिंग नहीं होने के कारण आगे का काम नहीं किया जा रहा है,डेढ़ महीना पहले हमने काम शुरू करने के लिए संबंधित विभाग से पत्र व्यवहार भी किया लेकिन अभी तक संबंधित विभाग ने काम नहीं शुरू किया

नम्रता सोनवने वैद्यकीय अधिकारी ग्रामीण रुग्णालय चांदूर रेल्वे

 

 

ग्रामीण रुग नाल्य के ऑपरेशन थिएटर में इलेक्ट्रिक फिटिंग के काम हेतु पर्याप्त निधि नहीं है, और ऑपरेशन रूम में इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम योग्य तज्ञ सलाहकार के मार्गदर्शन में होगा निधि उपलब्ध हो जाने के बाद यह काम किया जाएगा, जिसके लिए हम पत्र व्यवहार भी कर रहे हैं,

मनीषा खरैया उपविभागीय अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग चांदूर रेलवे,

veer nayak

Google Ad