बरसात में मुख्य रास्ते बन जाते हैं तालाब,तलेगांव के मुख्य मार्गो की दयनीय दशा। 

0
6
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।धामणगांव रेल्वे तहसील का सबसे बड़ी आबादी वाला व बड़ी ग्राम पंचायत की पहचान रखने वाला तलेगांव मुख्य मार्गो की दशा से विकास से कोसो दूर नज़र आरहा है।यहाँ के सभी मुख्य मार्ग तो चलने लायक हैं ही नही मगर बस स्टैंड से शहीद दीपक ठाकरे चौक व वहाँ से शिवाजी महाराज चौक व साप्ताहिक बाज़ार तक का यह मार्ग तो भारी कसरत भरा है।इस मार्ग पर दर्जनों गड्डे रहने से विशेष रूप से बरसात में इसमें पानी भरने से यह मार्ग तरणताल बन जाता है वही ऊबड़खाबड़ इस मार्ग पर वाहनों से दूर पर पैदल चलने में भी सर्कस करनी पड़ती हैं।

मेडिकल चौक से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक तो वही बस स्टैंड से मेडिकल चौक तक तो वाहन चालकों को अपना वाहन चलाते समय जान की खैर मनाते गुजरना पड़ता हैं।वही मुख्य मार्गो की तरह ही गांव के अन्य रास्ते भी पूरी तरह गड्डामय होने से इस गांव में विकास कब होंगा यह सवाल लोगो से सुनने मिलता है।अब बरसात का मौसम चलरहा हैं और बरसात ने आज से अपनी ज़बरदस्त हाज़री लगायी जिससे ग्राम के सारे मुख्य मार्ग पर बने गड्डे पाणी से भरने से तरणताल का नज़ारा देखने मिल रहा हैं।

veer nayak

Google Ad