एक सप्ताह से तलेगाव का ATM बंद,ग्राहको को हो रही असुविधा!!

0
18
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर =-:स्थानीय ग्राम का भारतीय स्टेट बंक का ATM पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बंद रहने से ग्रामीण जनता को भारी असुविधा से परेशान होना पड रहा हैं. बता दे कि यह ग्राम कि अबादी 15/18के करीब हैं तथा यहाँ पर बडा बाजार पेठ व सभी सुख सुविधाये हैं उसीमे स्टेट बंक भी हैं. इस बँक में आसपास के पंच कोशी के भी ग्राहको को इस ग्राम में बंक व्यवहार के लिये आणा पडता हैं वही यहाँ से औरंगाबाद -नागपूर भी गुजरता हैं जिससे किसी भी वाहनधारक, चालक या अन्य व्यक्ती को रुपयो कि आवश्यकता कभी भी पडती हैं जिससे ATM कि एक सहारा बनता हैं. मगर यहाँ का भारतीय स्टेट बंक का यह ATM पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बंद हैं जो जो मात्र शोभा कि वस्तू बन गया हैं. इतनी बडी जनसंख्या व बडा बाजार पेठ तथा शाळाये,पुलिस स्टेशन,दवाखाना व अन्य व्यापारीक परिष्ठान रहने के चलते यह ATM सभी के लिये सुविधाजनक हैं मगर एक सप्ताह से बंद पडे इस ATM के चलते नागरिको को भारी दिक्कतो का सामना करणा पड रहा हैं. भारतीय स्टेट बंक शाखा के व्यवस्थापक व संबंधितो को इस एक सप्ताह से बंद पडे ATM कि सुध लेकर इसे तुरंत जनता कि सेवा हेतू पूण शुरु करें.

veer nayak

Google Ad