तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम धोत्रा-जवला में एक 43 वर्षीय विवाहिता का खेत मे काम करते समय विनय भंग का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी नुसार धोत्रा-जवला की एक महिला अपने खेत मे काम कर रही थी तथा तथा उस समय गांव के युवक आरोपी सचिन प्रेमदास रामटेके 30 धोत्रा ने उसके खेत मे जाकर उसकी दोनों हाथों से कमर पकड़ कर उसका उसका विनय भंग किया।वही इस घटना के बारे में जब पीड़ित गयी तब उसे आरोपी के भाई अतुल प्रेमदास रामटेके ने जान से मारने की धमकी दी उक्त घटना 3 मार्च से 4 मार्च के 4.30 बजे से 7.00 बजे के दरमियान की है।तलेगांव पुलिस ने पीड़ित 43 वर्षीय महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर विनय भंग के आरोपी सचिन प्रेमदास रामटेके 30 वर्ष व जान से मारने की धमकी देने वाले उसके भाई अतुल प्रेमदास रामटेके 24 दोनों रा. धोत्रा को अटक कर लिया है।आगे की कार्यवाही थानेदार रामेश्वर धोंडगे के मार्गदर्शन में पीएसआई. अमोल राठोड़ व मनीष कांबले शुरू है।