चांदूर रेल्वे / प्रभु श्री राम जन्मोत्सव (रामनवमी) शहर में सर्वधर्म समभाव के साथ मनाया गया, जिसमें शहर में एकता और भाईचारे की मिसाल दी,
रामनवमी के दिन शहर के राम मंदिर को रोशनी से सजाया गया, सुबह स्थानीय राम मंदिर में विधिवत पूजा पाठ किया गया, दिनभर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण मंदिर कमिटी की और से किया गया ,तो शाम 6:00 बजे से रामनवमी उत्सव समिति की ओर से शहर में विभिन्न झाकीया भजन मंडलिया बँड पथक आतिष बाजी के साथ सुशोभित रथ पर सवार होकर भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गए ,जिसके लिए प्रभु श्री राम की सात फुट ऊंची मूर्ति लाई गई थीं ,यह शोभा यात्रा शहर के अनेक मार्ग से फिराई गए। इस समय पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, जिसमें यहां के बुजुर्ग महिला, युवक ,युवतियों ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया, इस समय शहर में एकता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली, शहर में कायदा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने बंदोबस्त किया था,
शोभा यात्रा के दौरान शहर में विविध संघटनाओं की ओर से राम भक्तों के लिए लड्डू,नाश्ता, चाय, मट्ठा , शरबत की व्यवस्था की गई थी