उखडी सड़को की धूल बनी राहगिरों के सेहत के लिए घातक,बीमारियों का बना ख़तरा।।

0
27
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम की उखडी सड़को के चलते वाहनों व तेज़ हवाओ से गड्डो में समाई धूल व खुदे मार्गों की मिट्टी से लोगो का स्वास्थ्य ख़तरे में पड़ता दिखायी दे रहा है।ग्राम की सभी मुख्य सड़के पूरी तरह उखड़ चुकी है तथा जो नही उखड़ी उसे पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कर मिट्टी डाल कर बंद किया गया है।उसी तरह ग्राम में कही ना कहि घरों के निर्माणाधीन कार्य जारी है जिसके मटेरियल व मलबों के ढेरों के रास्तों के किनारे रहने से तेज़ हवाओ व वाहनों के कारण वह भी हवा में धूल उड़ने से लोगो को सर्दी,खाँसी व अस्थमा जैसे बीमारियों का डर बन गया हैं।वही इस ऊबड़खाबड़ सड़कों व खुदाई कर बने खड्डों से निकली मिट्टी से साग,सब्जियों व किराना आदि तथा खाद्यान्न भी दूषित,मटमैला होने के कारण जनस्वास्थ्य ख़तरे में पड़ता नज़र आरहा है।प्रशासन इस ग्राम की उखडी सड़को व मनमानी तौर पर घरों के निर्माण कार्य के मलबे व मिट्टी,रेती व घरों के गंदे पाणी की निकासी हेतु अच्छी सीमेंट सड़को को तोड़कर गड्डो में तब्दील करने वालो पर प्रतिबंध लगाये जिससे खराब तो ठीक है परंतु जो अच्छी है वह सड़के खराब न हो व धूल मिट्टी से लोगो का स्वास्थ्य ख़राब होने से बचे।

veer nayak

Google Ad