श्री 1008 अग्रसेन महाराजा की जयंती शहर उत्साह के साथ मनाई जाएगी, 2 दिन चलेंगे विविध कार्यक्रम 

0
5
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेलवे/ अग्रवाल समाज द्वारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की अवधारणा के प्रतीक श्री 1008 अग्रसेन महाराजा की जयंती 3 अक्टूबर को शहर में उत्साह के साथ मनाए जाएंगे, जिसमें दो दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 2 अक्टूबर को शहर के अग्रवाल धर्मशाला में बच्चों एवं महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गये, वही 3 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर शाम 4:00 बजे श्री अग्रसेन महाराजा की पूजा अर्चना कर शहर के स्थानीय धर्मशाला से भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, यह शोभायात्रा शहर के विविध भागों में भ्रमण करने के पश्चात अग्रसेन महाराजा की पूजा अर्चना की जायेगी, उसके उपरांत समाज के प्रतिभावान बच्चों का एवं समाज कार्य में रुचि रखने वाले जेस्ट नागरिकों का सत्कार किया जाएगा, इस समय समाज के प्रमुख व्यक्तियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा उसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया इन सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन अग्रवाल समाज की ओर से किया गया,

veer nayak

Google Ad