तलेगांव दशासर।। स्थानीय पुलिस ने कल गणेश उत्सव की पूर्व संध्या पर थाना क्षेत्र के देहातों मे गावठी हाथ भट्टी व देशी शराब पर दबिश मे 99600₹ के मुद्देमाल के साथ अलग अलग लोगो पर कार्यवाही की है।प्राप्त सूत्रों नुसार हाल ही में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने आगामी गणेश उत्सव व अन्य तीज त्योहारों के मद्देनजर गावठी हाथ भट्टी व देशी शराब बिक्री पर प्रतिबंध करने हेतु कार्यवाही के आदेश दिए थे।उसी के तहत तलेगांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलोरा व तीवरा मे कार्यवाही कार्यवाही को अंजाम देते हुये बेलोरा ग्राम में आरोपी नामे पांडुरंग चंपत राव गोंडाने 55 वर्ष रा.धामक व सौ.वर्षा गणेश मोरे पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए
गावठी शराब व शराब शराब निकालने की सामग्री सहित 585 लीटर मोहा सड़वा तथा 18 लिटर त्यार हाथ भट्टी शराब सहित 65100 का मुद्देमाल नष्ट किया। वही दूसरी अन्य कार्यवाही मे ग्राम बेलोरा में आरोपी नामे प्रवीण उर्फ बाल्या सत्यदेव सोरते 41 वर्ष रा. बेलोरा की गावठी हाथभट्टी पर गावठी शराब त्यार करने लगने वाला 345 लिटर मोहा का सड़वा कुल 34000₹ जगह पर ही नष्ट किया।उसी तरह अन्य एक कार्यवाही मे ग्राम तिवरा में आरोपी नामे निखिल शामराव तसरे 28 वर्ष व प्रेम शामराव तसरे 35 वर्ष रा.तिवरा रहते घर से बिक्री हेतु लाई गई देशी शराब 180 मिली की 21 पावटीया कीमत 2700₹ जब्त कर तीनों मामलो में नियमानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया है।तलेगांव पुलिस ने तीनों मामलों में पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण विशाल आनंद व अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के आदेश पर तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनील पवार व किरण वानखड़े अपराध शाखा पिआई के मार्गदर्षन में थानेदार किरण औटे के नेतृत्व मे पुलिस अमलदार पवन अलोने,विवेक राने,महिला सिपाही भाग्यश्री उमाले,सिपाही अमोल ताताड व होमगार्ड ने यह कार्यवाही की है।