तलेगाव दशासर :-स्थानीय ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा कि सफल पहल पर रुग्णवाहीका मिली हैं. चांदुर रेल्वे ग्रामीण रुग्णालय में विधायक प्रताप दादा अडसड के हाथो यह रुग्णवाहिका प्रदान कि गयी.
इस समय विधायक. प्रतापदादा अडसड के साथ ग्राम के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सदस्य तुषार धनजोडे, शाखा तलेगाव के अध्यक्ष् संजय सारवे, अमर सुरजुसे, सचिन भोयर वंश ठाकरे, रवी चुटे, पिंटू काळे, अक्षय करपते सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्य व भाजपा के पदाधिकारी बडी संख्या में हाज़िर थे.