तलेगांव दशासर।। स्थानीय पुलिस क्षेत्र में पिछले दिनों खेतों के कुओं से मोटर,झटका मशीन व केबल चोरी की घटनाएं घटित हुई थी।जिसपर तलेगांव ग्रामीण पुलिस ने अंकुश लगाने व चोरी करने वाले चोरों तक पोहचने के कमर कसी व थानेदार किरण औटे ने पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर पथक त्यार कर इसबात को गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश शुरू की थी।पुलिस ने अपने मातहत सिपाहीयो व टीम को इसकी गुप्त सूचना प्राप्त करने की ताकीद दी थी उसके आधार पर क्षेत्र से चोरी गयी कुँए की मोटरे,झटका मशीन व केबल व अन्य खेती उपयोगी चोरी गयी सामग्री के बारे मे मिली जानकारी इकट्ठा की जिसपर संशयित व्यक्ति राजा उर्फ राजेंद्र भदे 26 वर्ष रा.साप्ताहिक बाज़ार तलेगांव दशासर को चोरी बाबत ताबे में लेकर पीसीआर लिया व पूछताछ करने पर प्रथम उसने मामले को लेकर गोलमोल जवाब दिये।उसको पुलिस ने अधिक विश्वास में लेकर पूछने पर क्षेत्र मे घटित सभी कि खेती उपयोगी साहित्य अपने साथियों के साथ चोरी करने की कबूली दी।जिसमे उसने तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र से दखल पात्र 9 मामले व अदखल पात्र 9 मामलो में 16कुँए की मोटर,02 झटका मशीन व अपराध में उपयोग की गयीं मोटरसाइकिल सहित1,77,900₹ का मुद्देमाल हस्तगत किया है वही उसने पुलिस ने नांदगांव खंडेश्वर व बभूलगांव थाना क्षेत्र मे भी चोरियों को अंजाम देने की कबूली दी है।उक्त कार्यवाही के प्रति किसानों ने तलेगांव पुलिस के पर विश्वास दर्शाते हुए उनकी सफल कार्यवाही की सराहना की है।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद,अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत,उपविभागिय पुलिस अधिकारी अनिल पवार चांदुर रेल्वे,ग्रामीण अपराध शाखा के पिआई किरण वानखड़े के मार्गदर्शन में एपीआई.किरण औटे,पो.उप.नि.राहुल वानखड़े,जमादार श्याम गावंडे,सचिन गायधने,सचिन पवार,सिपाही संदेश चव्हाण,मनीष कांबले, अमोल तातड़,महेश रामटेके,बंडू मेश्राम, चालक अमलदार नरेश लोथे ने की है।