तलेगाव दशासर :-सर्दी का मौसम धीरे धीरे ढलाई के मुहाने पर आ गया हैं जिससे सूरज अब अपनी आँखे तरेरने से गर्मी का मौसम अब आचुका ऐसा लग रहा हैं. इस मौसम के बदले मिजाज से रात को सर्दी व दिन में गर्मी के कारण मानवी जिबन पर इसका परिणाम दिखाई पड रहा हैं. मौसम में आये परिवर्तन के चलते बिमारियो कि बाढ आ गयी जिससे सर्दी जुखाम,बुखार, दस्त व बदन दर्द आदी रोगो ने लोगो को घेर लिया हैं.
गर्मी बडते ही बडी पेयजल कि समस्या……
इस बदले मौसम के तेवरो ने जहाँ जनजीवन को बिमारीयों के दायरे में घेर लिया हैं जिससे दवाखानो में मरिजो कि भीड देखने मिल रही हैं. उसी तरह इस मौसम के बदलते रंग व धूप में तेजी व गर्मी के बढते तापमान के कारण पेयजल कि किल्लत भी ग्राम में बडी समस्या बनके उभरणे लगी हैं. यहाँ पर नलो से कि जाने वाली पाणी पूर्ती योजना कि लचर व्यवस्था लोगो कि प्यास बुझाने में नाकाफी हैं जिससे आज भी कई क्षेत्र हँड पंप, कुंये आदी से पाणी कि आवश्यकता को पुरा करते हैं.