तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के सभी शिवालयों मे महाशिवरात्री उत्सव बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया उसी में रामावत परिवार द्वारा प्रति वर्षानुसार आयोजित महाशिवरात्रि संगीत संध्या में शिव भक्तों की भारी उपस्तिथी रही।
यहाँ के तातेश्वर मंदिर परिसर में कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव भक्ति व संगीत संध्या में मयंक छंगाणी व राधिकाजी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक भक्ति गीत,भजन व मराठी भजनों ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था।इस समय कार्यक्रम में पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण भाऊ अड्सड,थानेदार रामेश्वर धौंडगे,भरत लोया,ओम महाराज शर्मा काका,डॉ. विनोद देशमुख व आयोजक नरेंद्र रामावत,मनोज बानोडे,राजीव भिवरकर, रामप्रसाद चन्नव व रामावत परिवार की प्रमुख उपस्तिथी रही।इस समय बड़ी संख्या में महिला पुरूष, युवा,युवतियां व बच्चों की भारी उपस्तिथि थी।