बरसात से कही खुशी कहि गम, रिमझिम से त्रस्त तो झमाझम की दरकार, 30% को पूण बुआई की नौबत।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। बरसात को शुरू हुये दो पखवाड़े बीत चुके हैं मगर क्षेत्र में महज दो तीन बार ही झमाझम बरसात ने हाज़िरी दी हैं।इस झमाझम से उत्साहित किसानों ने पहले ही दम में बुआई करदी मगर उसके बाद मात्र रिमझिम बरसात की हाज़री व कुछ समय गायब रही बरसात ने 30 % के लगभग किसानों को दुबारा बुआई की खाई में धकेल दिया है।अब पिछले कुछ दिनों से बरसात की हाज़री तो हैं मगर रिमझिम ही से फसलों को संजीवनी मिल रही हैं वही कुछ जगहों पर अब भी झमाझम बारिश की दरकार है।क्षेत्र में इन दिनों 100% तक बुआई निपट चुकी है तथा कहि तो फसलें भी अंकुरित होकर खरपतवार के कार्य ने तेजी पकड़ ली है तथा ढौरन आदि के काम भी शुरू हो चुके है।कुल मिलाकर क्षेत्र में अब तक 100 % बुआई निपट चुकी हैं तथा 30 % तक किसानों को दुबारा बुआई की नौबत आगयी वही अब क्षेत्र के किसानों को झमाझम व समाधानकारक बरसात की अपेक्षा है।

veer nayak

Google Ad