तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के श्री संत चाहाकार क्रीड़ा मंडल द्वारा यहाँ भव्य कबड्डी स्पर्धा का आयोजन गोल्डन पार्क में किया गया।इस स्पर्धा का उदघाटन 30 नवंबर को अतिथियों में तुषार धनजोडे समाजसेवक के हाथों तथा अन्य मुख्य अतिथियों की उपस्तिथी में हुआ।प्रथम धामणगांव व तलेगांव के बीच उद्घाटनीय मुकाबला हुआ चार दीन तक यहाँ यह कबड्डी के मुक़ाबले चले जिसमे बड़ी संख्या में कबड्डी टीमो ने भाग लिया।कल 3 नवंबर को रात में अंतिम सामना यूपी क्लब व सत्यदेव बाबा क्रीड़ा मंडल भारवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें सत्यदेव बाबा की टीम रोमांच भरे मुकाबले में विजेता बनी तथा उप विजेता स्थान यूपी क्लब की टीम ने हासिल किया।प्रथम स्थान प्राप्त सत्यदेव बाबा क्रीड़ा मंडल को 21000 रुपये व द्वितीय स्थान प्राप्त यूपी की टीम को 15000 रुपयों के साथ ही कप अतिथियों के हाथों दिए गये।उसीमें में तृतीय स्थान मराठा फ्रेंड्स क्लब सोनगांव 10000 तथा चतुर्थ पुरस्कार सूर्योदय क्लब जवला धोत्रा को 5000 रुपयों के नगद व ट्राफी प्रदान की गयीं।बेस्ट डिफेंडर का अमर,राजेंद्र भारवाड़ी.
वही बेस्ट रेडर प्रिंस चौधरी यूपी को ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया दुधिया रौशनी नर संपन्न इस कबड्डी स्पर्धा में 50/70 टीमो ने सहभागिता दर्शाई थी।कबड्डी स्पर्धा की सफ़लता हेतु साहिल जांबवाले,यश विरुलकर,करण बगाड़े,सौरभ चचाने,सचिन वाघाड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किये।