तलेगांव दशासर।। यहाँ के सूफी वली सय्यद सदा सरमस्त रहरमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स कल आज 2 जुलाई को मनाया जायेगा।पिछले कई वर्षों से जारी यह संदल व उर्स छोटी दरगाह हज़रत सय्यद सदासरमस्त रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से शाम 7.00 बजे निकलकर पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए वापिस दरगाह आयेगा।इस समय बड़ी संख्या में बाबा के चाहने वालों से संदल व उर्स में शिरकत करने की अपील दरगाह कमेटी ने की है।