तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम कि बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुचारू करने की मांग के लिए ग्राम कांग्रेस ने कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग तलेगांव को निवेदन आज सौंपा है।उनके द्वारा दिये निवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम की बिजली यह बारबार दिन भर आवाजाही होती रहती जिसकी बिजली उपभोगताओं को किसी तरह की भी सूचना नही देकर बिजली खंडित की जाती है।इस ग्राम में तुरंत बिजली की देखभाल दुरुस्ती का काम किया जाये तथा ग्रामीणों को हो रही इस असुविधा से निजात दिलाने की मांग की गई हैं। यहाँ की बिजली व्यवस्था बारबार निवेदन देने के बाद भी सुचारू नही जिससे ग्राम वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।निवेदन में कहा गया है कि ग्राम की बिजली व्यवस्था व खेती की बंद पड़ी डीपीओ को ततकाल दुरुस्त करें व ग्रामीण लोगो को होने वाली अव्यवस्था से निजात दिलाने की मांग कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की है अन्यथा आंदोलन की नौबत आएंगी।इस समय सरपंच मीनाक्षी ठाकरे,उपसरपंच रमाकांत इंगोले,पूर्व जिप. सदस्य अनिता मेश्राम, पूर्व पंचायत समिति सभापति विनोद देशमुख,ग्राम पंचायत सदस्य पुरूषोत्तम उड़ाखे,आशा ठाकरे,नंदा बैलकर,नीता गवली,शारदा बिरे,विलास येनकर,मंगेश गुल्हाने,तनवीर खान, आशीष मोडक,प्रकाश गवली,घुले आदि हाज़िर थे।
Home आपला विदर्भ अमरावती तलेगांव में बिजली की लुका छिपी को लेकर ग्राम काँग्रेस आक्रमक,बिजली अभियंता...