चांदूर रेल्वे / प्रभु श्री राम जन्मोत्सव (रामनवमी) के लिए शहर में जोरदार तैयारी चालू है, जिसमें शहर के राम मंदिर को रोशनी के साथ सजाया गया,रामनवमी के दिन सुबह स्थानीय राम मंदिर में विधिवत पूजा पाठ किया जाएगा, दिनभर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण मंदिर कमिटी की और से किया जायेगा ,तो शाम 6:00 बजे से रामनवमी उत्सव समिति की ओर से शहर में विभिन्न झाकीया भजन मंडलिया बँड पथक आतिष बाजी के साथ सुशोभित रथ पर सवार होकर भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए प्रभु श्री राम की सात फुट ऊंची मूर्ति लाई गई, यह शोभा यात्रा शहर के अनेक मार्ग से फिराई जाएगी, जिसमें यहां के बुजुर्ग ,महिला, युवक , युवतियों का सहभाग रहेगा,
शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय बालासाहेब ठाकरे चौक पर स्वर्गवासी पुरुषोत्तमदास मूंधड़ा तथा लीलाबाई मुंधडा की स्मृति में राजू मूंधड़ा,बंडू मूंधड़ा की और से राम भक्तों के लिए 2000 लड्डू, नाश्ता, तथा शरबत, का वितरण किया जाना है , साथ ही शहर की अनेक संघटनाओ की ओर से जगह-जगह भक्तों को चाय नाश्ता शरबत का वितरण किए जाएंगे.
इस मंदिर की स्थापना 1753 में की गई थी तब से लेकर आज तक भगवान श्री राम के गर्भ ग्रहों को जो ताला लगा था वही ताला तथा चाबी पिछले 271 सालों से मंदिर में मौजूद है आज भी इसी चाबी से गर्भ ग्रह खोला जाता है.