चांदूर रेल्वे
चांदूर रेल्वे नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठाने के दावे हवा हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं। शहर की नालियों और बड़े नालो में नियमित सफाई न होने से गंदगी का आलम दिखाई दे रहा तो शहर में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। नियमित व सुबह कूड़ा न उठने के कारण उससे उठती दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर नगरवासियों में नगरपालिका के प्रति रोष बढ रहा है।
नगर पालिका प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर स्वच्छता और साफ सफाई के बड़े-बड़े स्लोगन लिख साथ ही बैनर पोस्टर लगा रखे हैं। जनता का लाखों रूपया इस अभियान पर खर्च किए जा रहा पर शहर में नियमित साफ-सफाई और कूड़े को न उठाने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते तो बड़े नालो के साथ छोटी बड़ी नालियों में कचरा दिखाई देता है। इस कार्यप्रणाली से नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल खुलती नज़र आ रही है। जबकि नगर पालिका स्वच्छता विभाग सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त और नियमित करने का दावा कर रहा है। नगरपालिका के दावों के बावजूद शहर के गली-मुहल्लों की नालियों में सफाई न होने से कचरा भरा पडा साथ चौराहों पर सड़क किनारे के साथ खाली प्लाटों में कूड़े के ढेर दिखाई देते है। ऐसे में बारिश के दिन रहने से आसपास क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इस कूड़े,नालियों,बड़े नालो से बदबू उठने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।नगर पालिका के कर्मचारी कूड़ा न उठाते इस जमा कूड़े के ढेर को आग लगा देते हवा के साथ यह जला कूडा फिर परीसर में फैल जाता है। ऐसी कार्यप्रणाली के चलते शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल है। सड़कों पर पड़ी गंदगी और नगर में खोबर के बढ़ते जमाव से मच्छरों का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है। इस उठती बदबू के कारण लोगों का इन जगहों से निकला मुश्किल हो गया है। आवारा पक्षु इस कूड़े को सड़क पर फैला देते हैं इस विषय को लेकर नगर पालिका प्रशासन को शिकायत देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
# शहर में अस्वच्छता का आलम ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे -: पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे
चांदूर रेल्वे
शहर के गली मुहल्लों के साथ चौराहों पर सड़क किनारे के साथ खाली प्लाटों में लगे कूड़े के ढेरों से लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही कूड़े से उठती बदबू से आसपास के रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खडकपुरा स्थित बड़ा नाला सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन को निवेदन दिया पर कर्मचारी ही ठेकेदार बने है।इसलिए मनमानी तरीके से शहर में नप का काम चल रहा है। महीने मे दो बार सफाई करना पडता पर दो महीने मे एक भी बार सफाई नही नप स्वच्छता विभाग जल्द ही इस समस्या की और ध्यान नही देती तो ऐसे मे बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
# नाली का कूड़ा निकालकर उन ढेरों को कई दिन तक उठाया नहीं जाता -: पप्पू भालेराव.
कई बार गली मुहल्लों के साथ मेन चौराहों पर धार्मिक स्थानों पर नाली का कूड़ा तो निकाल दिया जाता है लेकिन, उन ढेरों को कई दिन तक नहीं उठाया जाता है। कूड़े की दुर्गंध से आसपास के घर वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका स्वच्छता विभाग ध्यान नहीं है।
# शासन निधी का अभाव कम मंजूर में साफसफाई इस वजह से देरी -: डॉ विकास खंडारे,मुख्याधिकारी नप चांदूर रेल्वे.
स्थानीय मुख्याधिकारी ने बाताया की शासन की और से नगर पालिका प्रशासन को जनवरी महिने में 15 वित्त आयोग का निधी मिलता है। जिसमें से नगर पालिका प्रशासन नप विविध विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों को देयक देकर काम कराती पर पिछले कुछ महिने से यह निधि उपलब्ध नहीं हुआ जिसकी वजह से स्वच्छता विभाग ठेकेदार से कम मजूर में साफसफाई कर शहर में स्वच्छता का ध्यान रख रही है। इस वजह से शहर में नालियों और नालो में कचरा उठाने में देरी हो रही है।