तलेगाव दशासर :-स्थानीय पुलिस स्टेशन में पदस्थ पीएसाई.गुणवंत गोटे का तबादला हाल ही में यवतमाळ किया गया हैं. पिछले एक वर्ष से तलेगाव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पीएसाई. गोटे ने कई महत्वपूर्ण जांच कि हैं तथा विभिन्न बंदोबस्त भी किये हैं उन्होने सभी सह कर्मियो को साथ लेकर काम किया हैं. उनके इस सफल कार्यकाळ व सरल स्वभाव के चलते उन्हें तलेगाव पुलिस स्टेशन कि ओर कल एक साधे व परीवारिक कार्यक्रम में उन्हें भावाभीनी बिदाई दि गयी तथा उन्हें शाल श्रीफल व स्मुर्ती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे ने कि तथा प्रमुख रूप से अंमलदार पवन अलोणे, पूर्व पं.स. सदस्य नरेंद्र रामावत क्षेत्र के तमाम पुलिस पाटील पत्रकार उपस्तिथ थे. इस समय सभी पुलिस कर्मियो ने गोटे साहेब के एक वर्ष के कार्यकल पर अपने विचार रखें
वही अध्यक्षीय भाषण में ठाणेदार धोंडगे ने भी अपने अनुभव साझा किये तथा प्रमुख अतिथी नरेंद्र रामावत ने भी सत्कार हमेशा अच्छे कर्मो का होता हैं ऐसा कहा. इस समय सभी पुलिस महिला, पुरुष पुलिस कर्मी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी, पुलिस कर्मी परिवार उपस्तिथ था.कार्यक्रम का प्रस्ताविक ठाणेदार रामेंश्वर धोंडगे ने तथा संचालन कु. गवळी मॅडम वही एक दम बढिया व सराहनीय आभार पुलिस सिपाही संदेश चव्हाण ने माना पश्चात सभी ने सुरुची भोज का आस्वाद लिया.